21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार भाजपा नेता कोर्ट से बरी

अलीपुरद्वार . तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत पर आर्थिक घपलेबाजी का आरोप लगा कर फेसबुक में विवादित पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा युवा नेता राहुल लोहार को अदालत में पेशी के बाद पुलिस उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पायी. जिससे भरी अदालत में पुलिस का मजाक बन गया. आखिरकार 107 धारा […]

अलीपुरद्वार . तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत पर आर्थिक घपलेबाजी का आरोप लगा कर फेसबुक में विवादित पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा युवा नेता राहुल लोहार को अदालत में पेशी के बाद पुलिस उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पायी. जिससे भरी अदालत में पुलिस का मजाक बन गया. आखिरकार 107 धारा के तहत निजी बांड पर न्यायाधीश ने राहुल लोहार को बेकसूर करार देकर छोड़ दिया. इस घटना से अलीपुरद्वार जिले की राजनीति में हलचल मची हुई है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले वीरपाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत में एक करोड़ 11 लाख रुपये घोटाले का आरोप लगा कर फेसबुक में एक पोस्ट भाजपा नेता राहुल लोहार ने डाली थी. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने वीरपाड़ा थाना में राहुल लोहार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर मंगलवार देर रात को अलीपुरद्वार के वीरपाड़ा-मदारीहाट ब्लॉक बीजेपी युवा मोरचा नेता राहुल लोहार को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को भाजपा नेता को अलीपुरद्वार में एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट के इजलास में पेश किया गया, लेकिन उसके खिलाफ पुलिस ठोस सबूत अदालत के सामने पेश नहीं कर पायी.
इस विषय में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक आभारू रवींद्रनाथ ने कोई टिप्पणी नहीं की. दूसरी ओर अदालत से बेकसूर साबित होने के बाद राहुल लोहार ने चैलेंज करते हुए कहा कि उन्होंने फेसबुक में पंचायत प्रधान के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं किया. किसी के पास सबूत है तो अदालत में लाकर पेश करें. उन्होंने कहा कि तृणमूल व पुलिस मिल कर झूठे मामले में उन्हें फंसाया है. तृणमूल कांग्रेस नेता मन्ना जैन ने बताया कि तृणमूल संचालित पंचायत बोर्ड को राहुल लोहार ने बदनाम करने की कोशिश की है. पार्टी के निर्देश के तहत ही उसके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बाकी काम पुलिस का था. इससे पार्टी को कोई लेनादेना नहीं है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि पहले पुलिस समाज की रक्षा के लिए काम करती थी, लेकिन आजकल सत्तारूढ़ पार्टी की रक्षा में जुटी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें