बानरहाट : बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान पर धांधली का आरोप लगा है. बुधवार को पंचायत के विपक्षी दल के सदस्यों ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे से 12 बजे तक ग्राम पंचायत कार्यालय घेर कर रखा गया. विपक्षियों का आरोप है कि प्रधान ने पेयजल […]
बानरहाट : बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान पर धांधली का आरोप लगा है. बुधवार को पंचायत के विपक्षी दल के सदस्यों ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे से 12 बजे तक ग्राम पंचायत कार्यालय घेर कर रखा गया. विपक्षियों का आरोप है कि प्रधान ने पेयजल आपूर्ति समेत विभिन्न कामों में मनमर्जी से निर्णय लिया है. अपने आदमियों को अवैध ढंग से सौ दिनों का काम दिलवाया है. जिससे आम श्रमिक काम से वंचित हो रहे हैं. कई मजदूरों को सौ दिन काम के पैसे नहीं मिले हैं.
पंचायत सदस्य राजा जायसवाल ने बताया कि पंचायत इलाके में कोई विकास नहीं हो रहा है. इलाके की विकास को लेकर कोई परियोजना तैयार करते वक्त पंचायत प्रधान दूसरे सदस्यों को नहीं बुलाते हैं और न ही किसी की राय लेते हैं. विपक्षी पंचायत सदस्यों ने धांधलियों का जवाब देने के लिए पंचायत प्रधान को 10 दिनों का समय दिया गया है.
दूसरी ओर, पंचायत प्रधान संजय उरांव ने बताया कि उन्हें ज्ञापन दिये बगैर अचानक बुधवार को विपक्षी पंचायत सदस्यों ने उनका घेराव किया. जो कानूनन गलत है. इसके खिलाफ उन्होंने बीडीओ व बानरहाट थाना में राजा जायसवाल, रिक्ता कर्मकार समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.