21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का कहर जारी­­­ : पीड़ितों के लिए रातभर जाग बनायीं रोटियां

मालदा. मालदा में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लेकिन पूरा समाज बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हो गया है. रातभर जागकर महिलाएं बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी-सब्जी बना रही हैं. इंग्लिशबाजार नगरपालिका के उप-चेयरमैन बाबला सरकार भी भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हैं. पिछले 12 दिनों से मालदा जिले में स्थिति बिगड़ती […]

मालदा. मालदा में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लेकिन पूरा समाज बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हो गया है. रातभर जागकर महिलाएं बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी-सब्जी बना रही हैं. इंग्लिशबाजार नगरपालिका के उप-चेयरमैन बाबला सरकार भी भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हैं. पिछले 12 दिनों से मालदा जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है. महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जबकि गंगा व फूलहार नदियां भी उफान पर हैं.


इंगलिशबाजार नगरपालिका के 12 व 13 नंबर वार्ड की महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर रोटी-सब्जी बनायी. बाढ़ पीड़ितों के लिए दूध की भी व्यवस्था की. बाबला सरकार ने 21 नंबर वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को खुद खिचड़ी व सब्जी बनाकर खिलायी. उन्होंने कहा कि युवकों को साथ लेकर बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.
मंगलवार रात को मालदा शहर के जामतली इलाके की महिलाओं ने एकजुट होकर रोटी- सब्जी तैयार की. 20 महिलाओं ने करीब दो क्विंटल आटे की रोटी बनायी. कई महिलाओं ने सब्जी बनायी. बाढ़ पीड़ितों में दूध के पैकेट बांटे गये. रात नौ बजे से भोजन बनाने का काम इन महिलाओं ने शुरू किया एवं रात दो बजे तक बाढ़ पीड़ितों में भोजन बांटा.

इसी तरह, 13 नंबर वार्ड के सदरघाट इलाके में युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी के नेतृत्व में मुहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी-सब्जी की व्यवस्था की. शहर के पुड़ाटुली व्यायाम समिति की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए बुधवार को भोजन की व्यवस्था की गयी. कई जगहों में पंप चलाकर बाढ़ का पानी बाहर निकाला जा रहा है.
बाढ़ में बह गया छात्र, तलाश जारी
मालदा. बुधवार दोपहर तक बाढ़ में बह गये दूसरी कक्षा के छात्र का कोई पता नहीं चला. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के पीपला गांव में हुई. बुधवार सुबह घर के पास बाढ़ के पानी में सात वर्ष का शुभ दास खेल रहा था, अचानक वह बह गया. बाद में घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. आपदा प्रबंधन की टीम ने भी इस छात्र की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें