मालदा. मालदा में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लेकिन पूरा समाज बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हो गया है. रातभर जागकर महिलाएं बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी-सब्जी बना रही हैं. इंग्लिशबाजार नगरपालिका के उप-चेयरमैन बाबला सरकार भी भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हैं. पिछले 12 दिनों से मालदा जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है. महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जबकि गंगा व फूलहार नदियां भी उफान पर हैं.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के 12 व 13 नंबर वार्ड की महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर रोटी-सब्जी बनायी. बाढ़ पीड़ितों के लिए दूध की भी व्यवस्था की. बाबला सरकार ने 21 नंबर वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को खुद खिचड़ी व सब्जी बनाकर खिलायी. उन्होंने कहा कि युवकों को साथ लेकर बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.
इसी तरह, 13 नंबर वार्ड के सदरघाट इलाके में युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी के नेतृत्व में मुहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी-सब्जी की व्यवस्था की. शहर के पुड़ाटुली व्यायाम समिति की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए बुधवार को भोजन की व्यवस्था की गयी. कई जगहों में पंप चलाकर बाढ़ का पानी बाहर निकाला जा रहा है.