मालदा. कालियाचक थानांतर्गत देवीपुर स्थित एक घर में छापा मारकर पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया. देवीपुर निवासी लुत्फर रहमान के घर में यह अवैध कारखाना चल रहा था. पुलिस ने वहां से सात एमएम व नौ एमएम की 50 पिस्तौल जब्त कीं. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये. इस मामले में लुत्फर रहमान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से छह बिहार के मुंगेर के निवासी हैं.
सोमवार रात को पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष के नेतृत्व में कालियाचक पुलिस की विशेष टीम ने अभियान चलाया. अर्णव घोष ने बताया कि छापामारी के समय लुत्फर रहमान के घर में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था.
पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि काफी दिनों से यह अवैध हथियार कारखाना चल रहा था. विभिन्न जगहों से हथियार बनाने की सामग्री खरीदकर लायी जाती थी और रात के अंधेरे में अवैध हथियारों का निर्माण किया जाता था. बाद में हथियार महंगे दामों में असामाजिक तत्वों के हाथों बेच दिये जाते थे. कहां कहां अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती थी, जानने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में चोरी-छिपे अवैध अस्त्र कारखाना चलाया जा रहा था, लेकिन उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.