सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा प्रखंड के पत्थरघाटा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, केपीपी व अन्य दलों की 700 महिलाओं ने तृणमूल का दामन थाम लिया.
सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति व तृणमूल नेता ज्योति तिरकी व दमयंति राय ने सभी को पार्टी का झंडा थमा कर तृणमूल में स्वागत किया.
तृणमूल नेता विमल राय ने बताया कि आज भाजपा की 200, केपीपी की 300, माकपा की 100 व कांग्रेस की 100 महिलाएं टीएमसी में शामिल हुई हैं. इस सम्मेलन में टीएमसी के वरिष्ठ नेता खगेश्वर राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.