27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : चार दिनों से सड़क बंद, लोग हो रहे परेशान

सिलीगुड़ी: सड़क मरम्मती की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा इतना भड़का कि सभी ने इस इलाके को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को ही बंद कर दिया. पिछले चार दिनों से यह रास्ता बिलकुल बंद है. उसके बाद भी स्थानीय वार्ड पार्षद कानों में तेल डालकर बैठे हैं. यह रास्ता बंद होने […]

सिलीगुड़ी: सड़क मरम्मती की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा इतना भड़का कि सभी ने इस इलाके को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को ही बंद कर दिया. पिछले चार दिनों से यह रास्ता बिलकुल बंद है. उसके बाद भी स्थानीय वार्ड पार्षद कानों में तेल डालकर बैठे हैं. यह रास्ता बंद होने से निकटवर्ती क्षेत्र के लोगों को करीब एक किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मती शुरू नहीं होने तक रास्ता बंद ही रहेगा. इनलोगों ने वैकल्पिक रास्ता भी बंद करने की धमकी दी.

सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन प्रमुख सड़कों को छोड़कर बस्ती इलाकों के सड़कों हालत काफी खराब है. यह इलाका भी इस समस्या से अछूता नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 स्थित नया बस्ती, नेताजी नगर, समर नगर, गणेश घोष कॉलोनी, बटतला, बहू बाजार सहित पंचायती इलाके को चंपासारी से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क से जोड़ती है. 46 नंबर वार्ड में ही श्रीगुरू विद्या मंदिर प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. यहां पढ़ने वाले काफी बच्चे इन्हीं इलाकों से आते हैं.दुर्गापूजा, रथयात्रा के समय सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस के पीछे से गुजरने वाली इस सड़क का इस्तेमाल डायवर्सन के रूप में किया जाता है. लेकिन पिछले काफी समय से इस सड़क की हालत जर्जर है. इससे इस इलाके में रहने वालों का सिर घूम गया है. रविवार दोपहर स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने मिलकर सड़क पर आवाजाही को बंद कर दिया. सड़क के प्रवेश पर ही बांस लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया है. पिछले चार दिनों से इस सड़क से वाहनों को तो छोड़िये पैदल चलने वाले राहगिरों की आवाजाही भी बंद है. यहां बता दें कि इस सड़क के बंद होने के बाद से बटतला, समर नगर,नेताजी नगर, गणेश घोष कॉलोनी के लोग महेशमारी नदी पर बने ब्रिज को पार कर वैकल्पिक मार्ग बोतल फैक्ट्री रोड से सीधे चम्पासारी मोड़ पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़ते हैं. इस तरह करीब एक किलोमीटर घूमकर लोगों को मुख्य सड़क पर आना पड़ रहा है.

स्थानीय निवासी प्रशांत घोष ने बताया कि इस इलाके के लोगों के लिये यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन पिछले पांच वर्षों से सड़क जर्जर है. धूप के दिनों धूल से और वर्षा के दिनों में सड़क पर जमे पानी से इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है. जर्जर सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों से गरमी में धूल और वर्षा में पानी से सड़क किनारे स्थित दुकान वाले परेशान रहते हैं. कई बार इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से करने पर भी कोइ लाभ नहीं हुआ है. आखिरकार सड़क की अविलंब मरम्मती की मांग पर रविवार से रास्ते को बंद कर दिया गया है. यदि इस सड़क की मरम्मत जल्द शुरु नहीं की गयी तो वैकल्पिक मार्ग को भी बंद कर दिया जायेगा. स्थानीय पान दुकान संजय कुमार भगत ने बताया कि रास्ता बंद किये जाने की वजह से व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है. चार दिन से दुकान पर लोग नहीं आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने भी सड़क बंद किये जाने को सही ठहराया है.

इस संबंध में 46 नंबर वार्ड पार्षद व निगम के कचरा सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्ता ने बताया कि बोर्ड बैठक में इस सड़क को बनाये जाने का निर्णय लिया जा चुका है. टेंडर प्रक्रिया जारी है. जीएसटी की वजह से कुछ समस्या हो रही है, जो कि दो एक दिन समाप्त हो जायेगी. फिर वर्षा के इस मौसम में सड़क का काम कराना काफी मुश्किल है. श्री सेनगुप्ता ने कहा कि वार्ड में कई जर्जर सड़कों की मरम्मती करायी गयी है. हाल ही में समर नगर से गणेश घोष कॉलोनी, आनंदमयी कॉलोनी से होकर बोतल फैक्ट्री के रास्ते चम्पासारी मोड़ को जाने वाली सड़क को बनाया गया है. हाइवे से समर नगर को जोड़ने वाली सकड़ के ब्रिज को तोड़कर उसके स्थान पर काफी चौड़ा ब्रिज बनाने का काम जारी है. इस सड़क की मरम्मती भी जल्द करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें