आसनसोल: माकपा के आसनसोल जोनल सचिव पार्थ मुखर्जी ने मंगलवार को आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत दर्ज करायी है कि सुबह दो अज्ञात युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि श्री मुखर्जी पार्टी कर्मी राजेश कुमार के साथ विवेकानंद सरणी स्थित शर्मिष्ठा रेसिडेंसी के पास सीटू नेता नवेंदु चौधरी के आवास गये थे. वहां से निकलने के दौरान राजेश गुडस शेड मोड़ के पास खड़ा था.
वहां नंबर प्लेट रहित एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पहुंचे. उनलोगों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उनलोगों ने राजेश से कहा कि पार्टी का चुनाव प्रचार बंद करो. अन्यथा पार्थ के साथ- साथ उनका भी बुरा अंजाम होगा. उक्त युवकों के राजेश से बात करते देख श्री मुखर्जी उनके पास पहुंचे.
इस बीच दोनों युवक मोटरसाइकिल से भाग गये. माकपा नेता व सांसद सह माकपा प्रत्याशी वंश गोपाल चौधरी के इलेक्शन एजेंट श्री मुखर्जी ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. आसनसोल संसदीय चुनाव में माकपा नेता की बुरी हालत करने की धमकी मिलने की यह पहली घटना है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिकायत मिली है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.