27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बगान में महिलाओं के ग्रीवा कैंसर की होगी नि:शुल्क जांच

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सुमिता कैंसर रिलीफ वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी ने 31 मार्च से 03 अप्रैल तक बागडोगरा के निकट पानीघट्टा के त्रिहन्नाह चाय बगान में महिलाओं का नि: शुल्क कैंसर जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया है. इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय कैंसर चिकित्सकों व विशेषज्ञों की एक टीम महिलाओं के ग्रीवा (गर्दन) कैंसर की […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सुमिता कैंसर रिलीफ वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी ने 31 मार्च से 03 अप्रैल तक बागडोगरा के निकट पानीघट्टा के त्रिहन्नाह चाय बगान में महिलाओं का नि: शुल्क कैंसर जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया है. इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय कैंसर चिकित्सकों व विशेषज्ञों की एक टीम महिलाओं के ग्रीवा (गर्दन) कैंसर की स्क्रीनिंग करेगी.

साथ ही उन्हें कैं सर से बचाव हेतु उचित सलाह भी दी जायेगी. यह जानकारी रविवार को सोसाइटी के ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाताओं को दी गयी. सोसायटी के महासचिव एमके भट्टाचार्य ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कैंसर चिकित्सकों व विशेषज्ञों की टीम में अमेरिका के डॉ जिंजर रुबी, डॉ एलिसन पेरी, डॉ केरॉल एम, लीओनी वोल्फ्फ (नर्स) व एलेना सनफोर्ड (छात्र) शामिल हैं. सोसायटी की अध्यक्ष पापिया सेन, एसके गुहा, लिपी घोष राय, संजय मित्तल व अन्य सदस्यों ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें