27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचे गौतम देव

सिलीगुड़ी. पहाड़ पर हालत बिगड़ते देख राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जीलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव गुरुवार दोपहर कोलकाता से सिलीगुड़ी आ गये. यहां आते ही उन्होंने गोजमुमो द्वारा फैलायी जा रही हिंसा को गलत करार दिया है. इसके लिए उन्होंने गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग पर जमकर हमला बोला. श्री देव ने कहा कि […]

सिलीगुड़ी. पहाड़ पर हालत बिगड़ते देख राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जीलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव गुरुवार दोपहर कोलकाता से सिलीगुड़ी आ गये. यहां आते ही उन्होंने गोजमुमो द्वारा फैलायी जा रही हिंसा को गलत करार दिया है. इसके लिए उन्होंने गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग पर जमकर हमला बोला. श्री देव ने कहा कि पहाड़ पर जनाधार गिरने से विमल गुरूंग बौखला गए हैं. वह पहाड़ वासियों को बरगला रहे हैं. श्री देव ने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन हिंसा को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है.

उल्लेखनीय है कि पिछलि दिनों राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ से कोलकाता रवाना होने के बाद पर्यटन मंत्री गौतम देव भी कोलकाता चले गये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ की स्थिति पर निगरानी रखने के लिये राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार वह गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंचे. श्री देव ने कहा कि अगले महीने गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) की मियाद पूरी हो रही है. किसी भी समय जीटीए का चुनाव हो सकता है. हाल में संपन्न पहाड़ पर नगरपालिका चुनाव में गोजमुमो को काफी झटका लगा है. मिरिक नगरपालिका पर तृणमूल ने कब्जा जमा लिया है. भाषा को विवाद का रूप दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं कहा है कि पहाड़ पर बांग्ला भाषा ऐच्छिक है. इसके बाद फिर से गोरखालैंड की आग में घी डालकर पहाड़ वासियों भड़काया जा रहा है. मुख्यमंत्री के पहाड़ दौरे के समय से ही शांति भंग करने की कोशिश हो रही है. यहां से काफी पर्यटक निराश होकर लौट गये. पर्यटन व्यवसाय को एक बड़ा धक्का लगा है. कई गाड़ियों के साथ टीवी चैनल के गाड़ी को भी फूंक दिया गया है. स्वतंत्रता व शांति हमारा संवैधानिक अधिकार है. मीडिया पर हमला बरदाश्त करने योग्य नहीं है. हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें