प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार रात टेली कॉलर का प्रशिक्षण देने के नाम पर एक युवती पर यौन उत्तेजक बात करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है. आरोप है कि एक विज्ञापन के माध्यम से बारासात के डॉक बंगला मोड़ स्थित उक्त टेली कॉलर के दफ्तर में युवती ने काम पकड़ा था.
आरोप है कि उसे फोन पर पुरुषों से यौन उत्तेजक बात करने का दबाव डाला गया, जिसका उसने इनकार करते हुए बारासात थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त टेली कॉलर प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक को गिरफ्तार थाने लाकर पूछताछ की. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.