हावड़ा. आइएससी परीक्षा (प्लस टू) में देवेश ने बाजी मारते हुए न सिर्फ पूर्वी भारत में, बल्कि पूरे देश में सेकेंड रैंक प्राप्त किया है. कोलकाता सेंट जेवियर कॉलेजियट स्कूल का छात्र देवेश को 99.25 प्रतिशत नंबर मिला है. वह उत्तर हावड़ा के सलकिया स्कूल रोड स्थित स्वपनलोक अपार्टमेंट में रहता है. देवेश के पिता […]
हावड़ा. आइएससी परीक्षा (प्लस टू) में देवेश ने बाजी मारते हुए न सिर्फ पूर्वी भारत में, बल्कि पूरे देश में सेकेंड रैंक प्राप्त किया है. कोलकाता सेंट जेवियर कॉलेजियट स्कूल का छात्र देवेश को 99.25 प्रतिशत नंबर मिला है. वह उत्तर हावड़ा के सलकिया स्कूल रोड स्थित स्वपनलोक अपार्टमेंट में रहता है. देवेश के पिता बृज गोपाल लाखोटिया व्यवसायी हैं.
मां तारा लाखोटिया गृहवधू हैं. देवेश ने बताया कि मेरी मां की बदौलत ही मैं अपने मुकाम तक पहुंचा हूं. निश्चित तौर पर पिता, छोटी बहन व स्कूल के शिक्षकों का साथ रहा है. देवेश ने कहा कि बेहतर रिज्लट की उम्मीद थी, लेकिन ऑल इंडिया में द्वितीय स्थान आयेगा, यह नहीं सोचा था. देवेश को गणित, अकांउट्स व इकोनामिक्स विषयों में 100 नंबर मिले हैं, जबकि कॉमर्स में 99 अंक प्राप्त हुआ है.
देवेश का सपना चार्टर्ड एकाउंटेट बनने का है. उसने कहा कि रोजाना चार से पांच घंटे की पढ़ाई करता था. पढ़ाई को उसने कभी बोझ नहीं समझा. किक्रेट खेलना व किताबें पढ़ना उसे बेहद पसंद है. सचिन तेंदुलकर का फैन देवेश को अंगरेजी सिनेमा देखना अच्छा लगता है.
कलकत्ता पब्लिक स्कूल के नतीजे बेहतर
कोलकाता. कलकत्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी (अश्विनी नगर) में परीक्षा के नतीजे हर बार की तरह इस साल भी बेहतर रहे. आइसीएसइ 2017 में कुल 204 व आइएससी में कुल 212 छात्र परीक्षा में बैठे. आइएससी में 99 प्रतिशत व आइसीएसइ में परीक्षाफल 99.95 प्रतिशत रहा. आइएससी, साइंस में हाइयेस्ट अंक 96 प्रतिशत के साथ अनंदिता सरकार टॉपर रही. वहीं इसी परीक्षा में कॉमर्स में साैरव आचार्य ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर का दर्जा हासिल किया. आइसीएसइ में स्कूल की श्रीतमा घोष ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम टॉपर का स्थान बनाया. इनके अलावा कंप्यूटर में कुछ छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किये. इनमें आइसीएसइ के छात्र आैशनिक उपाध्याय, श्रीमान दत्ता, आयुष कुमार, मिहिर शर्मा व पीयूष बागरिया शामिल हैं. आइसीएसइ में मैथमेटिक्स में इशिता मूंधड़ा ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया. आइएससी में अनंदिता सरकार ने फिजिक्स में 100 प्रतिशत व रितिक अग्रवाल ने आइएससी में इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक हासिल किया. इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल के चैयरमेन भोगेंद्र झा ने कहा कि नैतिक मूल्य परक शिक्षा के जरिये हम छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हैं. छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि खेलकूद, साहित्य व रचनात्मक कार्यों में भी अव्वल रहते हैं. छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासेस के अलावा सभी आधुनिक सुविधाएं माैजूद हैं. छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए हमारे टीचर्स भी काफी समर्पित रहते हैं. बहुत कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में हमारे स्कूल ने एक अलग पहचान बनायी है. कुछ छात्रों ने सब्जेक्ट वाइज शत-प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. हमें इस बात की खुशी है.