Advertisement
बिरला हाइस्कूल के दो छात्रों को 97.6 फीसदी अंक
कोलकाता : बिरला हाइस्कूल में सीबीएसइ (12वीं) के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. काफी छात्रों ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किये. साइंस में देवादित्य प्रमाणिक ने उच्चतम 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किया. कॉमर्स में रिषभ सोमानी ने उच्चतम 97.6 प्रतिशत अंक व ह्यूमनिटीज में नाैमान अनवर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर का […]
कोलकाता : बिरला हाइस्कूल में सीबीएसइ (12वीं) के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. काफी छात्रों ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किये. साइंस में देवादित्य प्रमाणिक ने उच्चतम 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किया. कॉमर्स में रिषभ सोमानी ने उच्चतम 97.6 प्रतिशत अंक व ह्यूमनिटीज में नाैमान अनवर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर का दरजा बनाया. इन तीनों छात्रों ने कहा कि परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी. इसके अलावा गार्जियन हमेशा प्रोत्साहित करते रहे.
स्कूल में टीचर्स का भी पूरा सहयोग मिला. अब उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा कामयाबी के साथ आगे बढ़ना है. स्कूल की प्रिंसिपल मुक्ता नैन ने कहा कि हमारे यहां के छात्र हमेशा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे नतीजों के साथ अव्वल रहते हैं. कई छात्र राज्य टॉपर बने हैं. अभी सभी स्कूलों को अपने नतीजे नहीं मिले हैं. हमारे स्कूल के ये तीनों छात्र टॉपर हैं.
कई स्कूलों के छात्रों को मिले 97 फीसदी तक अंक
सीबीएसइ (कक्षा 12वीं) के नतीजों की घोषणा करने के बावजूद देर शाम तक सभी स्कूलों को अपने पूरे नतीजे नहीं मिल पाये थे. कुछ स्कूलों को नतीजा मिला, लेकिन इसमें कुछ छात्रों के नतीजे रोके गये हैं. कई स्कूलों के छात्रों ने उच्चतम अंकों के रूप में 97 प्रतिशत व 96 प्रतिशत भी हासिल किये हैं. अब तक मिले कुछ स्कूलों के परीक्षा नतीजे इस प्रकार हैं.
साऊथ प्वाइंट हाइस्कूल
सीबीएसइ (कक्षा 12वीं) में कुल 314 छात्र बैठे. इसमें इसमें 44 छात्रों के नतीजे अभी बाकी हैं. कुल 270 छात्रों के नतीजे घोषित किये गये हैं. इसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक पानेवाले 267 छात्र हैं. 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 256 छात्र हैं. 202 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. 105 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये.
इसमें प्रथम स्थान पर आदर्श मोहता (485 अंक), दूसरे पर सागनिक भट्टाचार्य (485), तीसरे पर देवदीप मजुमदार (481), चाैथे पर सायन लोध (478 अंक), पांचवें स्थान पर रुक्मणी मुखर्जी (477 अंक), छठे स्थान पर मिरीगंका बासु राय चाैधरी (477 अंक), सातवें स्थान पर इरीन बनर्जी (477 अंक), आठवें स्थान पर साैम्यजीत मंडल (476 अंक), नाैवें स्थान पर अर्क मित्रा (474 अंक), दसवें स्थान पर अभिसिक्ता (474 अंक) रहीं.
महादेवी बिरला वर्ल्ड एकेडमी
सीबीएसइ परीक्षा (12वीं कक्षा)में साइंस में दिशा चेतानी ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर रही. दूसरे स्थान पर स्वर्णमुद्रा बासक ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये. साैमिली चाैधरी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया.
कॉमर्स में प्रथम अनुष्का लाठ ने 96.20 प्रतिशत अंक, द्वितीय डिंकी गुप्ता व आयूषी खेतान ने 95.40 प्रतिशत अंक व तीसरे स्थान पर सलोनी अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनी. वहीं ह्यूमनिटीज में प्रथम आकांक्षा ठक्कर ने 96.80 प्रतिशत अंक, दूसरे स्थान पर ओइशिका बासक व शरोदिया पॉल ने 96.40 प्रतिशत अंक व तीसरे स्थान पर रूपशा चटर्जी ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किये. इस परीक्षा में कुल 253 छात्र बैठे. शत-प्रतिशत नतीजे रहे. 35 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये.
डीपीएस, रूबी पार्क
सीबीएसइ (कक्षा 12वीं) के परीक्षा नतीजों में 200 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत अंक हासिल किये. 265 छात्रों ने 80 से 89 प्रतिशत अंक हासिल किये. 116 छात्रों ने 75 से 79 प्रतिशत अंक हासिल किये.
यहां स्कूल टॉपर में सुनरीता भट्टाचार्य ने साइंस में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किये. साइंस में दूसरे स्थान पर ध्रुबज्योति बागादधे ने 96.80 प्रतिशत अंक व तीसरे स्थान पर पॉलमी पाल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये. कॉमर्स में कोमल पट्टनायक ने उच्चतम 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement