Advertisement
12 वर्षों बाद भी तैयार नहीं वर्ण परिचय
10 साल बाद कई को नहीं मिला पुनर्वास पुनर्वास की चिंता से कुछ की हृदयाघात से मौत कोलकाता : कोलकाता नगर निगम अंतर्गत आनेवाले जर्जर बाजारों की दशा में सुधार के लिए विशेष योजना पर कार्य चल रहा है. निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत जर्जर बाजारों का नवीनीकरण कर रहा है. इस […]
10 साल बाद कई को नहीं मिला पुनर्वास
पुनर्वास की चिंता से कुछ की हृदयाघात से मौत
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम अंतर्गत आनेवाले जर्जर बाजारों की दशा में सुधार के लिए विशेष योजना पर कार्य चल रहा है. निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत जर्जर बाजारों का नवीनीकरण कर रहा है. इस योजना के तहत वाम शासन काल में वर्ष 2004-05 में महानगर के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में वर्ण परिचय मार्केट को तैयार करने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन लगभग 12 वर्षों बाद अब तक मार्केट का निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. अब तक कुछ दुकानदारों को पुनर्वास तक नहीं मिला है. पुनर्वास की आस व चिंता के कारण कुछ दुकानदारों की हर्ट अटैक से मौत भी हो चुकी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार वर्ष 2004-05 में पीपीपी मॉडल पर वर्ण परिचय के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया था. योजना के अनुसार बी+जी+7 मंजिली इमारत तैयार की जानी थी. योजना के अनुसार बिल्डिंग का ढांचा बन कर तैयार है, लेकिन बिल्डिंग फर्निशिंग का काम अब तक अधूरा है. बिल्डिंग के प्रथम तल तक का निर्माण निगम को करना था. योजना के अनुसार निगम प्रथम तल तक का निर्माण व फर्निशिंग का कार्य पूरा करवा चुका है, जबकि शेष बचे फ्लोर को निगम के साथ पीपीपी मॉडल के लिए अनुंबध करनेवाले निर्माणकारी कंपनी को करना है, जो अभी अधूरा है. वर्तमान में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में कपड़े की दुकान हैं, जबकि प्रथम तल पर पुस्तक की दुकानें हैं.
हार्डवेयर विक्रेताओं को अब पुनर्वास की आस
जानकारी के अनुसार अब तक यहां के हार्डवेयर विक्रेताओं को उनका दुकान नहीं मिला है. लगभग 50-60 दुकानदार हैं. वे आज भी मार्कस स्क्वायर में दुकान लगाने के लिए मजबूर हैं.
नहीं पानी व ड्रेनेज की व्यवस्था
मार्केट में पेयजल व जल निकासी की सटिक व्यवस्था नहीं है. बाजार में साफ-सफाई का भी अभाव है. मार्केट के शौचालय में भी ठीक तरह से सफाई नहीं होती है. यहां के दुकानदार ही अपने खर्च पर इसकी सफाई करवाते हैं.
मार्केट में कई समस्याएं हैं, जिनके समाधान के लिए निगम के मार्केट विभाग के संपर्क में हैं. बाजार के पार्किंग को अब तक चालू नहीं किया गया है. यहां असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. हार्डवेयर की दुकान चलानेवाले लोगों को दुकान आबंटित कर दिया गया है, लेकिन बिजली की सटिक व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसायी अभी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. इन 10-12 वर्षों में पुनर्वास की चिंता के कारण कुछ वृद्ध व्यवसायियों की मौत भी हो चुकी है. मार्केट में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से ठंडे पानी के दो नल लगाये गये हैं, लेकिन वे काफी नहीं हैं.
शंकर चंद्र मंडल, अध्यक्ष, कॉलेज स्ट्रीट मार्केट व्यवसायी समिति
मार्केट को तैयार कर बाजार समिति को सौंप दिया गया है. इससे ज्यादा जानकारी मेरे पास नहीं है. तारक सिंह, मेयर परिषद सदस्य (निकासी) व मार्केट पीपीपी भार प्राप्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement