सहयोगी श्रमिकों ने बताया कि इंद्रजीत वेल्डर के रूप में कार्य करता था. शुक्रवार को वह ऊ ंचाई पर स्थित लोहे के चदरे से बना बॉक्स की वेल्¨िग कर रहा थआ. उसके सुरक्षा के सभी इंतजाम पहन रखे थे. बुट तथा ग्लॉब्स आदि पहन रखा था.
लोहे के बक्से के उपर से बिजली का के बल गुजरा था. जिसमें प्राय: बिजली का प्रवाह नहीं होता था. फैक्टरी प्रबंघन उसे निष्क्रिय मानकर छोड दिया था. लेकिन उसमें अचानक विद्युत प्रवाह चालू हो जाने से उसे भारी झटका लगा और उसकी मौत हो गयी.