Advertisement
एसयूसीआइ की ओर से निकाली गयी महारैली
सीएम और राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन कोलकाता : किसानों और श्रमिकों की समस्याओं के समाधान समेत कई मांगों को लेकर एसयूसीआइ की ओर से मंगलवार को सिलीगुड़ी और कोलकाता मेें महारैली निकाली गयी. महानगर में दोपहर करीब एक बजे काॅलेज स्क्वायर में पार्टी कार्यकर्ता इकट्टा होने लगे थे. वहां से रैली महानगर के विभिन्न मार्ग […]
सीएम और राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कोलकाता : किसानों और श्रमिकों की समस्याओं के समाधान समेत कई मांगों को लेकर एसयूसीआइ की ओर से मंगलवार को सिलीगुड़ी और कोलकाता मेें महारैली निकाली गयी. महानगर में दोपहर करीब एक बजे काॅलेज स्क्वायर में पार्टी कार्यकर्ता इकट्टा होने लगे थे.
वहां से रैली महानगर के विभिन्न मार्ग से गुजरती हुई रानी रासमणि एवेन्यू पर समाप्त हुई. रैली में काफी तादाद में महिलाओं समेत पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही रैली में एसयूसीआइ समर्थित छात्र, युवा, महिला, किसान व श्रमिक संगठनों यानी एआइडीएसओ, एआइडीवाइओ, एआइएमएसएस, एआइकेकेएमएस, एआइयूटीयूसी से जुड़े काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रानी रासमणि एवेन्यू में पार्टी की ओर से जनसभा की गयी.
सभा को पार्टी के राज्य सचिव सोमेन बसु, अमिताभ चटर्जी, दिलीप भट्टाचार्य समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. सभा के दौरान अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपने के लिए पार्टी के दो प्रतिनिधिमंडल नवान्न और राजभवन के लिए रवाना हुए. सभा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री के मौजूद नहीं होने की वजह से नवान्न में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ज्ञापन दिया गया.
सभा के दौरान सोमेन बसु ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर संकट बना हुआ है. विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश तो जारी है, वहीं आम लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. राज्य के किसानों और श्रमिक वर्ग की स्थिति बिगड़ती जा रही है. दर्जनों चाय बागान बंद पड़े हैं. ठीक वैसे ही जूट मिल व अन्य कारखानों की दशा है. किसानों को उनकी पैदावार की सही कीमत नहीं मिल पा रही है.
पार्टी की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पहल नहीं करती है तो एसयूसीआइ व्यापक आंदोलन का रुख करेगी. इधर वरिष्ठ नेता अमिताभ चटर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों की भी जमकर आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. बंगाल में भी यही हो रहा है. उन्होंने सांप्रदायिकता के खिलाफ तमाम लोगों को एकजुट होने का अाह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement