इस संबंध में माकपा के विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि उक्त दिन उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद व उत्तर बंगाल से आये समर्थक रानी रासमणि में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल व खिदिरपुर मजार के पास एकत्रित होंगे और वहां से वे नबान्न भवन की ओर कूच करेंगे. वहीं, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा से आये समर्थक कोना एक्सप्रेस वे पर इकट्ठा होंगे और वहां से नबान्न की ओर से बढ़ेंगे. हालांकि उन्होंने दो स्थानों का जिक्र किया, लेकिन इसके अलावा और किस-किस स्थान से रैली निकाली जायेगी, इसके बारें में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
उनका कहना है कि अगर पहले से सभी स्थानों की घोषणा कर दी गयी, तो पुलिस उनके लोगों को वहां एकत्रित होने ही नहीं देगी. गौरतलब है कि लगभग दो वर्षों पहले भी माकपा द्वारा नबान्न अभियान चलाया था, उस दौरान पुलिस व माकपा समर्थकाें के बीच जम कर झड़प हुई थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया था, जिसमें वाम मोरचा चेयरमैन विमान बसु सहित अन्य कई नेता घायल हो गये थे. इसलिए 22 मई को वाम मोरचा द्वारा निकाली जानेवाली रैली भी पुलिस के लिए एक चुनौती होगी.