24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में आंधी-तूफान का कहर, सात की मौत

कोलकाता: शनिवार की शाम को राज्य में तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ. बारिश से लोगों को गरमी से राहत तो मिली, लेकिन आंधी-तूफान व वज्रपात से सात लोगों की मौत भी हो गयी है. सबसे अधिक नुकसान पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिले में हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि […]

कोलकाता: शनिवार की शाम को राज्य में तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ. बारिश से लोगों को गरमी से राहत तो मिली, लेकिन आंधी-तूफान व वज्रपात से सात लोगों की मौत भी हो गयी है. सबसे अधिक नुकसान पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिले में हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आयी तेज हवाओं से कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है. 24 घंटे में फिर से तेज हवा बहने की आशंका है.

आसनसोल के जामुड़िया में वज्रपात से शेख अमानुद्दीन व आसनसोल के सालानपुर में शंकर चौधरी व सलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. वहीं, मंगलकोट के बक्शीनगर में आम तोड़ने गये कबीर मंडल व गलसी के पुरसा मैदान में रहनेवाले चिरंजीत दास की वज्रपात से मौत हो गयी. वहीं, पुरुलिया जिले में भी एक महिला सहित दो लोगों की मौत होने की खबर है.

आंधी-तूफान से 16 पेड़ गिरे
आं‍धी-तूफान में करीब 16 पेड़ गिर गये हैं. शोभाबाजार, बालीगंज प्लेस समेत 14 जगहों पर 16 पेड़ गिरे हैं. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. पेड़ गिरने से कई जगह यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. तेज हवा के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. हालांकि कोलकाता नगर निगम व पुलिसकर्मियों के संयुक्त प्रयास से इसे जल्द सामान्य कर लिया गया.
आज भी आंधी-तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कलकत्ता, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, नदिया, वीरभूम, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें