24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया को सत्ता का आलोचक होना चाहिए : मनमोहन वैद्य

कोलकाता. मीडिया को सत्ता का आलोचक होना चाहिए. समाज की दशा व उसकी दिशा के निर्धारण में मीडिया की महती भूमिका है. संवाददाता भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं. केवल टीआरपी व मुनाफा कमाना मीडिया का लक्ष्य नहीं हो सकता. ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहीं. वे […]

कोलकाता. मीडिया को सत्ता का आलोचक होना चाहिए. समाज की दशा व उसकी दिशा के निर्धारण में मीडिया की महती भूमिका है. संवाददाता भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं. केवल टीआरपी व मुनाफा कमाना मीडिया का लक्ष्य नहीं हो सकता. ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहीं. वे शनिवार की शाम विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित नारद सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित थे.

उन्होंने कहा कि ‘नारद जयंती’ पर देश के 13 राज्यों में 137 स्थानों पर नारद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ पहली बार सोशल मीडिया से जुड़े लगभग 630 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि संवाददाता को सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उमेश उपाध्याय ने संक्रमण के इस काल में मीडिया की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जो तटस्थ रहेगा. समय उनका भी इतिहास लिखेगा, क्योंकि समाज के गुण दोष की जो शक्ति मीडिया में अंतर्निहित है उसका उपयोग पत्रकार ही कर सकते हैं. भ्रष्टाचार से लेकर कुरीतियों के उन्मुलन में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है. कार्यक्रम मेें विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार पार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रिंट मीडिया से वयोवृद्ध पत्रकार सुरंजन सेनगुप्ता, इलेक्ट्रानिक मीडिया से मो शफी शम्सी व सोशल मीडिया में बेहतरीन कार्य के लिए अनीक बसु व कौशिक दत्ता की टीम को नारद सम्मान से अलंकृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें