24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद स्टिंग मामला. अब प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा मैथ्यू को नोटिस ,18 तक इडी दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश

कोलकाता: इडी ने एक ‘स्टिंग’ ऑपरेशन से जुड़े धनशोधन की जांच के संबंध में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल को समन जारी किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में सांसदों और मंत्रियों समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता कैमरे में कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखायी दिये थे. अधिकारियों ने कहा कि सैमुअल से […]

कोलकाता: इडी ने एक ‘स्टिंग’ ऑपरेशन से जुड़े धनशोधन की जांच के संबंध में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल को समन जारी किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में सांसदों और मंत्रियों समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता कैमरे में कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखायी दिये थे. अधिकारियों ने कहा कि सैमुअल से यहां साॅल्टलेक इलाके में स्थित इडी के कार्यालय में 18 मई को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने या अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि को भेजने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा कि सैमुअल से अपने निजी वित्तीय दस्तावेज भी लाने के लिए कहा गया है, जो समाचार चैनल और पिछले तीन वर्ष के आयकर रिटर्न से जुड़े दस्तावेज हैं. सैमुअल प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (इसीआइआर) में आरोपी नहीं हैं और इडी उनसे स्टिंग के बारे में सूचना हासिल करने और जिन परिस्थितियों में स्टिंग किया गया, उसके बारे में पूछताछ करना चाहता है.

इससे पहले सीबीआइ ने सैमुअल से इस मामले में पूछताछ की. सीबीआइ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस मामले की अलग से जांच कर रही है. एजेंसी ने सीबीआइ की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गत महीने इस मामले में एक आपराधिक शिकायत दायर की थी. इडी इस मामले में इसकी जांच करेगा कि धन का स्रोत क्या है.

उन्होंने कहा कि सीबीआइ की आपराधिक प्राथमिकी 12 तृणमूल नेताओं और एक आइपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज की गयी थी, जबकि इडी की प्राथमिकी में 14 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिसमें सीबीआइ की शिकायत में दर्ज 13 लोगों के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है. यह स्टिंग ऑपरेशन तृणमूल नेताओं और आइपीएस अधिकारी से जुड़ा है, जिसमें वह एक फरजी कंपनी के प्रतिनिधियों से उसे लाभ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रुपये लेते हुए दिख रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं के खिलाफ सीबीआइ और इडी ने प्राथमिकी दर्ज की है, उनमें राज्यसभा सांसद मुकुल राय, लोकसभा सांसद सौगत राय, अपरुपा पोद्दार, सुलतान अहमद, प्रसून बनर्जी और काकोली घोष दस्तीदार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें