कोलकाता. उत्तर मध्य रेलवे के वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेल मार्ग के तीन स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार 12 से 19 मई के बीच लंबी दूरी की कई ट्रेनों रद्द कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रद्द प्रमुख ट्रेनों में उपासना एक्सप्रेस,112331 हिमगिरी एक्स,112391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 113050 अमृतसर एक्सप्रेस,112369 कुंभा एक्सप्रेस,19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस,114008 सद्भावना एक्सप्रेस और 113413 फरक्का एक्सप्रेस रद्द रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेल मार्ग के तीन स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इस दौरान वाराणसी स्टेशन से होकर गुजरनेवाली 89 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसके साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी इस दौरान रद्द कर दिया गया है.