Advertisement
संघ समर्थित संगठन के कार्यक्रम में बाधा
‘आरोग्य भारती’ ने गर्भावस्था के दौरान दंपती की वांछित जीवनशैली पर आयोजित किया था व्याख्यान पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने कहा: उन्हें ऑडिटोरियम जाने से रोका गया हाइकोर्ट ने व्याख्यान की दी थी अनुमति कोलकाता : गर्भावस्था के दौरान दंपती की वांछित जीवनशैली पर एक व्याख्यान कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर […]
‘आरोग्य भारती’ ने गर्भावस्था के दौरान दंपती की वांछित जीवनशैली पर आयोजित किया था व्याख्यान
पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने कहा: उन्हें ऑडिटोरियम जाने से रोका गया
हाइकोर्ट ने व्याख्यान की दी थी अनुमति
कोलकाता : गर्भावस्था के दौरान दंपती की वांछित जीवनशैली पर एक व्याख्यान कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर शनिवार को विवाद पैदा हो गया जब पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती ने कथित तौर पर ऑडिटोरियम में घुसने का प्रयास किया.
व्याख्यान सत्र का आयोजन आरएसएस समर्थित ‘आरोग्य भारती’ ने किया था. आरोग्य भारती की अधिकारी जयश्री रक्षित ने कहा: हाइकोर्ट ने हमें कार्यक्रम करने की अनुमति दी थी. इसलिए हमारे व्याख्यान सत्र में उन्होंने क्यों घुसने का प्रयास किया.
रक्षित ने आरोप लगाया, ‘अगर उन्होंने उचित प्रक्रिया का पालन किया होता तो हम उन्हें अनुमति दे देते. लेकिन उन्होंने उसका पालन नहीं किया. वह हमें धमका रही थीं.’ चक्रवर्ती ने दूसरी तरफ ‘आरोग्य भारती’ के अधिकारियों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया और पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
उन्होंने कहा कि आयोजक पश्चिम बंगाल बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष होने के नाते कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से उन्हें नहीं रोक सकते थे क्योंकि बच्चों से संबंधित हरेक मामले में उन्हें हस्तक्षेप करने का अधिकार है. चक्रवर्ती ने कहा, ‘डब्ल्यूबीसीपीसीआर का अध्यक्ष होने के नाते मैं देखने गयी कि क्या हो रहा है. मुझे ऐसा करने का पूरा अधिकार है. लेकिन उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे परेशान किया. मैंने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.’
पुलिस ने कहा कि वह शिकायत की जांच कर रही है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने गर्भावस्था के दौरान दंपती द्वारा अपनायी जाने वाली जीवनशैली पर व्याख्यान की अनुमति दे दी थी. हाइकोर्ट ने इसपर रोक लगाने की मांग करने वाली पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की याचिका नामंजूर कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement