27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल का उद्धार भाजपा ही करेगी : उपेंद्र तिवारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की टीम में उपेंद्र तिवारी पर्यावरण, वन, जलापूर्ति, भूमि विकास और जल संसाधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व संभाल रहे हैं. उन्होंने कम समय में ही अपने कार्यों से मीडिया में सुर्खियां बटोरी हैं. अपने कार्यालय में झाडू लगाने और गेहूं माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर चर्चित रहे. श्रीकांत शर्मा […]

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की टीम में उपेंद्र तिवारी पर्यावरण, वन, जलापूर्ति, भूमि विकास और जल संसाधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व संभाल रहे हैं. उन्होंने कम समय में ही अपने कार्यों से मीडिया में सुर्खियां बटोरी हैं. अपने कार्यालय में झाडू लगाने और गेहूं माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर चर्चित रहे.
श्रीकांत शर्मा
कोलकाता : बलिया जिले के फेफना विधानसभा से विजयी उपेंद्र तिवारी अपने तीन दिनों के प्रवास में कोलकाता आये हैं. उनसे हमारे संवाददाता ने बातचीत की.
प्रश्न – उत्तर प्रदेश में योगीजी की सरकार ने एक महीने पूरे किये, इन एक महीनों में आप की क्या उपलब्धियां रहीं?
उत्तर : योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने के एक महीने में जितने फैसले लिये गये, उतने पिछले 15 वर्षों में ना अखिलेश की और ना ही मायावती की सरकार ने लिये. एक महीने में योगीजी ने स्लॉटर हॉउस बंद करने, किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड जैसे कई बड़े फैसले लिये. इन फैसलों के बाद मात्र एक महीने में ही उत्तर प्रदेश में अपराध पर काफी लगाम लगी है.
प्रश्न : इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला आप किसे मानते हैं ?
उत्तर : वैसे तो मननीय मुख्यमंत्री का हर फैसला अपने आप में महत्वपूर्ण है, लेकिन आजादी के 70 साल के इतिहास में किसानों की कर्ज माफी का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने किसानों के फसली ऋण का 36 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया. ऐसे तमाम फैसले जनता के हित में हुए. इसके बाद अवैध बूचड़खानों पर नकेल कस कर गौ हत्या पर लगाम लगायी, सरकारी कार्यालयों में वर्किंग ऑवर्स में पान गुटखा पर रोक लगा कर हमने जनता को राहत दी है.
प्रश्न : बिजली की समस्या उत्तर प्रदेश की एक बड़ी समस्या है, इस पर आप की सरकार क्या कर रही है?
उत्तर : बिजली की समस्या राज्य की एक बड़ी समस्या होती थी, लेकिन आज मोदी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी महानगरों को, सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली और तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे बिजली, जबकि ग्रामीण अंचलों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है. सरकार के इस फैसले से जहां किसान, व्यवसायी लाभान्वित हुए हैं, वहीं आम आदमी भी काफी खुश हैं.
प्रश्न : उत्तर प्रदेश की एक और बड़ी समस्या है शिक्षा माफिया, इस पर कैसे लगाम कैसे लगायेंगे?
उत्तर : इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद से गंभीर चर्चा की है. अब एलकेजी से लेकर स्नातक तक मेडिकल, आईटी जैसे तमाम व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर भी नजरदारी हो रही है.
प्रश्न : बंगाल की राजनीतिक परिदृष्य पर आप का क्या वक्तव्य है?
उत्तर : बंगाल पहले देश का इंडस्ट्रियल हब हुआ करता था, लेकिन आज यहां राजनीति और व्यवसाय में ही नहीं, बल्कि स्कूल व कॉलेजों में भी माफिया का राज है. एक विशेष दल के सह पर जिस तरह से उद्योग-जगत का माफियाकरण हुआ, उससे बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान राज्य से बाहर चले गये. इलाकों में बिल्डर सिंडिकेट इस कदर हावी है कि उन्हें स्कूल तोड़ने में भी जरा सी देर नहीं लगती.
प्रश्न : यूपी और बंगाल की राजनीति में आप क्या अंतर पाते हैं ?
उत्तर : परिवर्तन के नाम पर बंगाल की गद्दी पर ममता दी ने कब्जा कर लिया, लेकिन जनता हाहाकार कर रही है.जिस तरह से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा से लोग परेशान थे, उसी प्रकार बंगाल की जनता पहले माकपा और अब तृणमूल से परेशान हैं. बंगाल की जनता तृणमूल के चंगुल से आजादी चाहती है. मेरा मानना है कि अब बंगाल का उद्धार बहुत जल्द भाजपा करेगी. मैं दावा करता हूं कि आने वाले समय में हम उत्तर प्रदेश की तरह ही यहां प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें