Advertisement
भांगड़ कांड के पीछे हैं तीन प्रमोटिंग कंपनियां : ममता
अपने फायदे के लिए आंदोलन करवा रही हैं कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुए आंदोलन के पीछे किसानों का स्वार्थ नहीं, बल्कि घटना के पीछे तीन प्रमोटिंग कंपनियों का हाथ है. ऐसा ही आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिले में आयोजित कार्यक्रम के […]
अपने फायदे के लिए आंदोलन करवा रही हैं
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुए आंदोलन के पीछे किसानों का स्वार्थ नहीं, बल्कि घटना के पीछे तीन प्रमोटिंग कंपनियों का हाथ है. ऐसा ही आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाया है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि तीन प्रमोटिंग कंपनियां वहां बहुमंजिली इमारत का निर्माण करना चाहती हैं, वहीं कंपनियां इलाके में आतंक फैला रही हैं. यहां पर लगभग पावर सब-स्टेशन के लिए कुल 28 टॉवर बनाये जानेवाले थे, इनमें से 24 का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन तीन प्रमोटिंग कंपनियां अपने फायदे के लिए यहां आंदोलन करवा रही हैं, क्योंकि यहां अगर हाइटेंशन इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन लाइन लगती है तो इससे उनके रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट को धक्का लगेगा. वह यहां बहुमंजिली इमारतों का निर्माण नहीं कर पायेंगे.
उन लोगों ने ही बाहर से असामाजिक तत्वों को रुपये देकर यहां आंदोलन करवाया था, जिसकी वजह से भांगड़ में इस प्रकार की समस्या पैदा हुई थी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार लो वोल्टज की समस्या के समाधान के लिए कार्य कर रही है. इसलिए राज्य के सभी जिलों में नये सब-स्टेशनों की स्थापना की जायेगी, लेकिन विरोधी पार्टियां सब-स्टेशन में रुकावटें पैदा कर रही हैं. इनमें भाजपा के साथ-साथ माकपा व अन्य पार्टियां शामिल हैं, साथ ही उन्होंने इस घटना में माओवादियों के भी शामिल होने की बात कही.
गौरतलब है कि 2017 की शुरुआत से ही भांगड़ में अशांति का माहौल है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से यहां सब-स्टेशन का निर्माण किया है. यहां पर कंपनी ने सब-स्टेशन की स्थापना के लिए भांगड़ थाना क्षेत्र के खामाराइत, मच्छी भांगा, टोना व पद्मपुकुर गांव से कुल 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है और वहां के किसान अपने जमीन को वापस देने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement