27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न हुई बारिश, न आया तूफान अचानक दनादन गिरे ओले

आमलोगों में मची खलबली, भागमभाग कच्चे मकानों को हुआ नुकसान आम की फसल को क्षति मालदा. ना बारिश ना तूफान,अचानक दनादन ओला गिरने से हर ओर खलबली मच गयी. शुक्रवार दिन करीब तीन बजे मौसम पूरी तरह सामान्य था. किसी ने बारिश तक की उम्मीद नहीं की थी. अचानक दनादन ओले गिरने लगे. इससे चांचल […]

आमलोगों में मची खलबली, भागमभाग
कच्चे मकानों को हुआ नुकसान
आम की फसल को क्षति
मालदा. ना बारिश ना तूफान,अचानक दनादन ओला गिरने से हर ओर खलबली मच गयी. शुक्रवार दिन करीब तीन बजे मौसम पूरी तरह सामान्य था. किसी ने बारिश तक की उम्मीद नहीं की थी. अचानक दनादन ओले गिरने लगे. इससे चांचल महकमा के रतुआ एक तथा दो ग्राम पंचायत इलाके के कई गांवों के लोग आतंकित हो गए.बेहराल,मिराजपुर,प्राणपुर,अढ़ाइडांगा आदि गांव में ढ़ाइ सौ ग्राम तक के ओले गिरे हैं. स्थानीय लोगों को कहना कि इससे पहले कभी इस प्रकार से बगैर बारिश के ही ओले गिरने की घटना नहीं देखी है.
आसमान भी साफ और कड़ाके की धूप के बीच ओला गिरना किसी आश्चर्य से कम नहीं है.जिस समय यह घटना घटी उस समय काफी लोग घरों से बाहर थे. दनादन ओले गिरते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.ओले लगने से कइयों को चोटें भी आयी है.कच्चे मकानो तथा टीन के छत को नुकसान पहुंचा है.करीब 10 से 15 मिनट तक ओले गिरे.
इस संबंध में उद्यान एवं पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राहुल चक्रवर्ती ने कहा कि अचानक ओले गिरने की यह आश्चर्यजनक घटना है.इससे आम के फसल को नुकसान होने की आशंका है.दूसरे फसलों को भी नुकसान हो सकता है. हांलाकि अभी इसकी कोइ पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.ब्लॉकों से रिपोर्ट मंगाइ गयी है.दूसरी ओर रतुआ के तृणमूल नेता सौमित्र राय ने कहा कि आंधी-तूफान कुछ भी नहीं और अचानका ओला गिरना,आश्चर्यजनक है.कई घरों को नुकसान हुआ है.पंचायत तथा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें