Advertisement
तृणमूल के सहारे बंगाल में ताकत बढ़ाने की कोशिश में भाजपा: सूर्यकांत
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से ही भाजपा और आरएसएस राज्य में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में हैं. राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिये राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश जारी है. राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले तो जारी हैं, ऐसे में सांप्रदायिक शक्तियां पैर फैलाने का जुगत लगा रही हैं. यह […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से ही भाजपा और आरएसएस राज्य में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में हैं. राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिये राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश जारी है. राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले तो जारी हैं, ऐसे में सांप्रदायिक शक्तियां पैर फैलाने का जुगत लगा रही हैं. यह आरोप माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया है.
नवान्न अभियान सफल करने का आह्वान : राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, सांप्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध समेत कई मुद्दों को लेकर वामपंथियों ने 22 मई को नवान्न अभियान का आह्वान किया है. श्री मिश्रा ने माकपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर प्रचार करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री अपने दल पर दें ध्यान :
माकपा के प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वे वामपंथी कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने से रोंके. श्री मिश्रा ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री को पहले अपने दल को संभालने की आवश्यकता है. वे पहले अपनी पार्टी पर ध्यान दें.
सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर जोर : माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को समाप्त हुई.
माकपा के प्रदेश सचिव ने बताया कि जनहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तैयार किये जाने समेत पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाया जाना बैठक का प्रमुख एजेंडा रहा. बताया जा रहा है कि पार्टी के करीब 90 हजार ऐसे कार्यकर्ताओं की छंटनी की गयी है, जिनकी पार्टी के कार्यों में सक्रिय भूमिका नहीं रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement