Advertisement
अक्षय तृतीया पर तनिष्क का विशेष ऑफर
कोलकाता : भरोसेमंद आभूषण ब्रांड तनिष्क ने एक विशेष ‘स्वर्णम’ कलेक्शन की पेशकश की है, जो इस वर्ष अक्षय तृतीया के खास मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा. स्वर्णम चूड़ियों, पेंडेंट, ईयररिंग, नेकपीस, अंगूठियों, मंगल सूत्र और पेंडेंट ईयररिंग की शानदार श्रृंखला की पेशकश की जाती है, जिसकी कीमत महज 20,000 […]
कोलकाता : भरोसेमंद आभूषण ब्रांड तनिष्क ने एक विशेष ‘स्वर्णम’ कलेक्शन की पेशकश की है, जो इस वर्ष अक्षय तृतीया के खास मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा. स्वर्णम चूड़ियों, पेंडेंट, ईयररिंग, नेकपीस, अंगूठियों, मंगल सूत्र और पेंडेंट ईयररिंग की शानदार श्रृंखला की पेशकश की जाती है, जिसकी कीमत महज 20,000 रुपये से शुरू होती है.
इस कलेक्शन में 18 से 22 कैरेट सोना, हीरा और रंगीन पत्थरों में तैयार की गयी खूबसूरत डिजाइनें शामिल हैं. ये शानदार डिजाइनें उम्दा शिल्पकला की मदद से तैयार की गयी हैं और सभी लोगों के लिए उपयुक्त होंगी. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए तनिष्क ने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन आॅफर्स की पेशकश की है, जिसके अंतर्गत वह सोना के साधारण आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक की छूट और हीरा के आभूषणों के मूल्य पर 25 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह आॅफर पूरे देश के तनिष्क स्टोर में 23 से 30 अप्रैल 2017 तक वैध है. तनिष्क प्राॅमिस एक प्रतिबद्धता है जो अपने ग्राहकों को सबसे शुद्ध और सर्वश्रेष्ठ आभूषण मुहैया कराने की तनिष्क की प्रतिबद्धता को दोहराता है.
ब्रांड के पास शानदार डिजाइनें मौजूद हैं जिनके मेकिंग चार्ज 8 फीसदी से शुरू होते हैं और यह डायमंड्स, पोल्की, रूबी, एमराल्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्सचेंज मूल्य देता है. सबसे शुद्ध आभूषण मुहैया कराने की प्रतिबद्धता पर जोर देने के लिए सभी तनिष्क स्टोर्स में कैरेटमीटर उपलब्ध होता है, जिससे ग्राहकों को सबसे प्रभावी ढंग से अपने सोना की शुद्धता जांचने का मौका मिलता है.
ब्रांड अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन शिल्पकला, विशेष डिजाइनों और गारंटीड उत्पाद गुणवत्ता, श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ आभूषण मुहैया कराने के लिए विशेष प्रयासों का पर्याय बन चुका है. संदीप कुलहल्ली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-रिटेल एवं मार्केटिंग, आभूषण डिवीजन, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा, अक्षय तृतीया एक पवित्र मौका है, जब भारतीय सोना के गहनों की खरीद करते हैं. भारत में अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना सफलता और धन प्राप्त करने का मौका माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement