कोलकाता : दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग आरंभ किया है. इसी योजना के अंतर्गत दामोदर वैली कारपोरेशन के मुख्यालय में एंड्राएड एप ‘डीवीसी कॉन सर्व’ लांच किया गया.
इसका उदघाटन डीवीसी के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यू के लैंगस्टीच ने बुधवार को किया. इस अवसर पर मेंबर सेक्रेटरी पीके मुखोपाध्याय व मेंबर (टेक्नीकल) आरपी त्रिपाठी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. यह एंड्रायड एप्लीकेशन गुगल के प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जहां से ग्राहक इसे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से मासिक बिल व शिकायतों को सीधे कार्यालय तक पहुंचाया जा सकेगा.