Advertisement
युवा जागरूक होंगे तभी नशामुक्त होगा शहर : डॉ राजेश
कोलकाता : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता शाखा व अर्हम युवा सेवा ग्रुप की तरफ से रविवार को हावड़ा के अवनी रिवर मॉल में ड्रग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआइडी के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक किये बिना ड्रग के खिलाफ अभियान […]
कोलकाता : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता शाखा व अर्हम युवा सेवा ग्रुप की तरफ से रविवार को हावड़ा के अवनी रिवर मॉल में ड्रग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआइडी के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक किये बिना ड्रग के खिलाफ अभियान सफल नहीं हो सकता है.
विशेष कर युवाओं को इस अभियान में आगे आना होगा. एनसीबी के पूर्वी क्षेत्र के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि 26 जून तक एंटी ड्रग डे के मद्देनजर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. एनसीबी की टीम शनिवार एवं रविवार को शहर के विभिन्न मॉल में जाकर लोगों को ड्रग के बारे में जागरूक करेगी. महानगर के स्कूल, कॉलेज में एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे भी ऐसा कार्यक्रम किया जाएगा.
अर्हम ग्रुप के निकेश शाह ने कहा कि हमलोगों का मिशन है परोपकार से परमात्मा. इसी मिशन के तहत समाजसेवा को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं. इस मौके पर एनसीबी के पूर्वी क्षेत्र के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव, नारकोटिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीके सिंह के अलावा असीत सेठ, विक्रम बोरा, मनीष हिमानी, सिद्धार्थ साह, यश मेहता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement