इन कारणों की वजह से ही मालदा, नंदीग्राम, उलबेड़िया में हिंसक घटनाएं हुई हैं. राज्य में आपातकालीन स्थिति चल रही है. यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है और यह करनेवाले जानते हैं कि वर्तमान सरकार वोट के लिए उनका कुछ नहीं करेगी.
श्री सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाये जायेंगे. हम इन समस्याओं पर विचार कर रहे हैं और इसे रोकने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि रामनवमी के दिन लाखों की संख्या में लोग रास्ते पर उतरे थे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मालदा के उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक व छात्राओं के साथ हम खड़े हैं और उनकी सुरक्षा में कोई कमी न आये, यह भी देख रहे हैं.