Advertisement
कैदियों की अदला-बदली जादव प्रकरण का समाधान : नारायणन
कोलकाता. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन ने कहा कि कुलभूषण जादव के मामले का समाधान कैदियों की अदला-बदली से किया जा सकता है. मेरे विचार से केवल इसी माध्यम से समस्या का समाधान संभव है. हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. श्री […]
कोलकाता. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन ने कहा कि कुलभूषण जादव के मामले का समाधान कैदियों की अदला-बदली से किया जा सकता है. मेरे विचार से केवल इसी माध्यम से समस्या का समाधान संभव है. हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. श्री नारायणन सोमवार को नेवटिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उल्लेखनीय है जासूसी के आरोप में जादव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनायी है. भारत इसका कड़ा विरोध कर रहा है.
भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु सहयोग के क्रियान्वन में विलंब पर श्री नारायणन ने कहा कि भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु सहयोग का क्रियान्वयन जून 2017 में होना था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसमें विलंब होगा. बीमा पैकेज के मुद्दे पर काफी बहस हुई थी, लेकिन इस बीच फुकुशिमा (जापान में परमाणु दुर्घटना) की घटना हो गयी. इससे स्थिति और बिगड़ गयी. ऐसा लग रहा है कि तय समयसीमा में यह नहीं हो पायेगा. 2008 में श्री नारायणन के नेतृत्व में ही इस पर सहमति बनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement