17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलभूषण पर पाकिस्तान के बयान को राजनाथ ने किया खारिज, पारदर्शी तरीके से नहीं हुई सुनवाई

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलभूषण यादव के संबंध में पाकिस्तान द्वारा दिये गये बयान को सिरे से खारिज कर दिया. शुक्रवार को महानगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सेवानिवृत नौ सेना अधिकारी कुलभूषण यादव को पाकिस्तान में मामले पारदर्शी तरीके […]

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलभूषण यादव के संबंध में पाकिस्तान द्वारा दिये गये बयान को सिरे से खारिज कर दिया. शुक्रवार को महानगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सेवानिवृत नौ सेना अधिकारी कुलभूषण यादव को पाकिस्तान में मामले पारदर्शी तरीके से सुनवाई नहीं हुई.

कुलभूषण यादव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि कुलभूषण यादव को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत चल रही है और कुलभूषण को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

हम उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कि पाकिस्तान ने जो बयान दिया है, वह उससे सहमत नहीं हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि कुलभूषण यादव के खिलाफ उनके पास पर्याप्त मात्रा में सबूत है और यह साबित हो गया है कि उनके देश में जासूसी का काम करता था और वहां आतंकी गतिविधियों के साथ जुड़ा हुआ था.

राजनाथ के साथ भुवनेश्वर रवाना हुए दिलीप घोष
भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओड़िशा के भुवनेश्वर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दमदम एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी वहां पहुंचे थे, लेकिन उसी समय केंद्रीय गृह मंत्री को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फोन किया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को भी साथ लेकर आने का निर्देश दिया. इसके बाद दिलीप घोष भी राजनाथ सिंह के साथ भुवनेश्वर रवाना हो गये. हालांकि, इस दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष शनिवार को वहां पहुंचने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें