सूरी (पश्चिम बंगाल). केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए राज्य की सत्ता का दुुरुपयोग किया जा रहा है.
रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य की पुलिस नेताओं के दबाव में काम कर रही है जैसा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ हथियार लेकर चलने के फर्जी मामले दर्ज होने से साफ है.
रिजिजू ने कहा : इस राज्य में सरकार तानाशाही से चल रही है. राज्य प्रशासन ने भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराये हैं. उनके पास गैरलाइसेंसी हथियार नहीं थे. त्रिशूल और तलवार परंपरागत तथा प्रतीकात्मक शस्त्र हैं. यह लोगों का धार्मिक अधिकार है. यह तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है.