प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त मांगों को लेकर वे कई दफा तृणमूल कांग्रेस वाली नगरपालिका बोर्ड की चेयरमैन हसीना शबनम के पास गये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार तृणमूल कांग्रेस समर्थित नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया और अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
कथित तौर पर धरना-प्रदर्शन के दौरान एक कर्मचारी जब ड्यूटी करने नगरपालिका परिसर जा रहा था तब उसे रोका गया. इसको लेकर आपस में धक्का-मुक्की की घटना भी घटी. थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गयी. इधर अस्थायी कर्मचारियों की मांगों को लेकर आधिकारिक तौर पर नगरपालिका के पदाधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.