Advertisement
डेरेक के खिलाफ मामला
कोलकाता. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार की याचिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने याचिकाकर्ता को सभी पक्षों को नोटिस देने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते के बाद होगी. क्या है मामला : उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को […]
कोलकाता. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार की याचिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने याचिकाकर्ता को सभी पक्षों को नोटिस देने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते के बाद होगी.
क्या है मामला :
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को जयप्रकाश मजूमदार ने डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले गत वर्ष डेरेक ने एक फरजी तसवीर जारी की थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के चेहरे के स्थान पर प्रकाश करात का चेहरा लगाया गया था और उस तसवीर में राजनाथ सिंह भी थे.
भाजपा ने इस संबंध में लालबाजार के साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज की थी. लेकिन आरोप है कि इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया. लिहाजा बैंकशॉल कोर्ट में मामला किया गया. बैंकशॉल अदालत में मामले के खारिज होने पर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement