कोलकाता. राज्य सरकार की मंजूरी के बाद बाद काफी पहले ही पायलट परियोजना शुरू कर दी गयी थी. अब किसानों से सीधे अनाज व सब्जी आदि खरीदकर राज्य के आम लोगों तक पहुंचाने के लिए घोषित सुफला परियोजना आधिकारिक रूप से शुरू हो गयी.
मंगलवार दोपहर सहकारिता मंत्री अरूप राय ने इस परियोजना का उदघाटन कर नदिया जिले की विभिन्न सहकारिता समितियों के सदस्यों को सरकार की आेर 15 मालवाही गाड़ियां सौंपी. इन मोबाइल वैन द्वारा सीधे किसानों से अनाज, सब्जी व फल आदि खरीदकर बेहद किफायती कीमत पर आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर अरूप राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहकारिता मेले का उदघाटन करेंगी. उस मेले के माध्यम से ही सरकार राज्य के आम लोगों तक सुफला परियोजना का लाभ पहुंचा देना चाहती है.
इससे पहले भी जब राज्य में आलू व प्याज की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ था, तब सरकार की तरफ से आलू, प्याज, सब्जी, फल, मछली, चिकन इत्यादि किफायती दामों पर लोगों को उपलब्ध कराया गया था. इससे किसानों को भी अधिक लाभ पहुंचता है, क्योंकि वे सीधे अपना माल सहकारिता समितियों को बेचते हैं. फलस्वरूप बिचौलियों से उन्हें छुटकारा मिल जाता है. श्री राय ने कहा कि किसानों को नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार उनसे धान भी खरीद रही है. केंद्र सरकार द्वारा लेवी में वृद्धि किये जाने के कारण पहले से ही राज्य में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न होने लगी है.
बाजारों में मछली, अंडे, सब्जी, फल इत्यादि की आमद कम होने लगी है, जिसके कारण कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. इस स्थिति में राज्य सरकार की सुफला परियोजना लोगों को काफी राहत पहुंचायेगी. मंत्री ने बताया कि फिलहाल यह परियोजना नदिया जिले में आरंभ की जा रही है, कुछ ही दिनों के अंदर महानगर में भी इस परियोजना को शुरू किया जायेगा.