24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरते दम तक मोदी को समर्थन नहीं दूंगी : ममता

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एनडीए के साथ कदापि नहीं जायेंगी. मरते दम तक नरेंद्र मोदी का साथ नहीं देंगी. जरूरत पड़ी, तो जयललिता और मायावती के साथ काम करेंगी. एक चैनल से बातचीत में ममता ने कहा कि उन्हें कुरसी की परवाह […]

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एनडीए के साथ कदापि नहीं जायेंगी. मरते दम तक नरेंद्र मोदी का साथ नहीं देंगी. जरूरत पड़ी, तो जयललिता और मायावती के साथ काम करेंगी. एक चैनल से बातचीत में ममता ने कहा कि उन्हें कुरसी की परवाह नहीं, लोगों की चिंता है. ममता से पूछा गया कि आप जयललिता या मायावती के साथ काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि अटल सरकार में साथ काम किया था. आगे भी कर सकते हैं. मजबूत हस्तियां देश के लिए मजबूत काम कर सकती हैं.

मोदी सांप्रदायिक हैं : जब ममता से पूछा गया कि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘मैं समर्थन नहीं करूंगी. हम सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन नहीं करेंगे. क्या आपको नहीं पता गुजरात में क्या हुआ था? भारत अलग-अलग जातियों और अलग-अलग धर्मोवाला देश है. हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं.’

जयललिता ने ममता को फोन किया

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के जयललिता के साथ काम करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद ही अन्नाद्रमुक प्रमुख ने उन्हें फोन किया. समझा जाता है कि दोनों के बीच आनेवाले आम चुनाव के बारे में बातचीत हुई. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा फिलहाल नहीं मिल पाया है.

राजनीति में गये बगैर निभा सकता हूं कर्तव्य

नयी दिल्ली. ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से सामाजिक मुद्दे उठानेवाले एक्टर आमिर खान की राजनीति में आने का इरादा नहीं है. उन्हें लगता है कि वह राजनीति के क्षेत्र में फिट नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति अपने कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन वह सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं. कभी अन्ना आंदोलन का समर्थन करनेवाले आमिर ने कहा कि वह किसी खास पार्टी का समर्थन नहीं करते, लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के स्वराज की विचारधारा से इत्तफाक रखते हैं. उन्हें लगता है कि सभी दल एक जैसे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें