जुलूस का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया, जबकि इस मौके पर माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, रॉबिन देव, फारवर्ड ब्लॉक नेता नरेन चटर्जी, आरएसपी नेता क्षिति गोस्वामी, भाकपा व प्रदेश एटक के नेता नवल किशोर श्रीवास्तव समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Advertisement
नारद कांड के आरोपी नेताओं और मंत्रियों को पद से हटाने की मांग, वाममोरचा ने निकाला महाजुलूस
कोलकाता : नारद कांड के आरोपी नेताओं और मंत्रियों को पद से जल्द हटाये जाने की मांग समेत कई मांगों को लेकर वाममोरचा की ओर से बुधवार को महानगर में महाजुलूस निकाला गया. जुलूस धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से शुरू हुआ, जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सियालदह के निकट समाप्त […]
कोलकाता : नारद कांड के आरोपी नेताओं और मंत्रियों को पद से जल्द हटाये जाने की मांग समेत कई मांगों को लेकर वाममोरचा की ओर से बुधवार को महानगर में महाजुलूस निकाला गया. जुलूस धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से शुरू हुआ, जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सियालदह के निकट समाप्त हुआ.
जुलूस के दौरान वामपंथी नेता विमान बसु ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथियों का आंदोलन जारी रहेगा. नारद कांड ही नहीं बल्कि सारधा कांड की सीबीआइ सटीक व निष्पक्ष जांच करे. नारद कांड के दागी नेताओं और मंत्रियों को पद से हटाया जाना भी काफी अहम है. पूरे देश में सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिल रहा है. आरोप के अनुसार बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नीतियों को वजह से सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिल रहा है. इसके खिलाफ भी लोगों को खड़ा होना जरूरी है. बसु ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल व सांठगांठ है. यही वजह है कि वामपंथी नेता ने मांग की है कि किसी भी राजनीतिक प्रभाव से परे हटकर सीबीआइ नारद स्टिंग ऑपरेशन वाले मामले की सटीक जांच करे और दोष प्रमाणित होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement