गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक निजी चैनल पर कहा था कि राज्य में रहनेवाले अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग गौ मांस खाते हैं. उनके इस बयान की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एेसा बयान देकर अनुसूचित व जनजाति के लोगों का अपमान किया है.
राज्य में हिंदू धर्म के लोग गौ मांस नहीं खाते हैं. मुख्यमंत्री को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के एससी/एसटी मोरचा द्वारा मुख्यमंत्री के इस बयान के खिलाफ कोर्ट में मामला किया जायेगा.