28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय रणनीति बना रही है प्रदेश भाजपा

कोलकाता: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन को अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव और 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में दोहराने के लिए प्रदेश भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों से सुझाव ले रही है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरने के लिए […]

कोलकाता: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन को अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव और 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में दोहराने के लिए प्रदेश भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों से सुझाव ले रही है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरने के लिए उसने त्रिस्तरीय रणनीति भी बनायी है.

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उप्र में हमारी शानदार जीत के बाद हमारा ध्यान बंगाल पर है, जहां भ्रष्ट ममता बनर्जी सरकार की तुष्टिकरण की नीति अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गयी है. जनता इस सरकार से त्रस्त है और बदलाव चाहती है. 10 जिलों में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और बंगाल राष्ट्र विरोधी तत्वों का गढ़ बन गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन का पर्याय है और मोदी के विकास के एजेंडे को सभी ने स्वीकार किया है. भाजपा राज्य महिला मोरचा की अध्यक्ष और सांसद रूपा गांगुली ने विजयवर्गीय की बात पर सहमति जतायी. उनका मानना है कि बंगाल में एक ऐसे राजनीति दल की आवश्यकता है, जो तृणमूल को चुनौती दे सके. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद से विभिन्न पार्टियों के नेता हमारे संपर्क में हैं और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा में शामिल होना चाहता है, उसे पार्टी की विशेष जांच समिति का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रशिक्षित और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की एक फौज बनायेगी, जो राज्य के प्रत्येक जिले में जा कर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और तृणमूल सरकार के कुशासन के बारे में लोगों को बता सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें