इसके अलावा जितने भी टेस्ट किये गये, उनमें से कुछ सिर्फ कागज पर हुए. लेकिन सभी टेस्ट का बिल मरीज के परिजन को थमाया गया. इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए अस्पताल के कंप्यूटर की जांच जरूरी थी. इस कारण लालबाजार के साइबर सेल से कंप्यूटर एक्सपर्ट को लेकर पुलिस की टीम अपोलो अस्पताल गयी थी.
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई तरह की मशीन अपने साथ अस्पताल ले गये थे, जो उन कागजातों को भी वापस निकालने में सक्षम है, जिसे कंप्यूटर से हटा दिया गया हो. इन उपकरणों की मदद से उन्हें कई सूचनाएं हाथ लगी हैं. पुलिस इन सभी कागजात व चिकित्सकों से पूछताछ के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.