सोमवार शाम को 4.30 बजे के करीब लोगों ने एक तेज आवाज सुनी. पास जाकर देखा तो अंकिता जमीन पर पड़ी थी और उसके शरीर के आसपास खून बिखरा पड़ा था. तुरंत उसे एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूछताछ में उसके पिता राजू रजक ने बताया कि काम के सिलसिले में वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर थे.
उस समय उनकी बेटी अंकिता घर में सो रही थी. इसके कारण कमरा बंद कर दोनों पति-पत्नी घर के बाहर गये थे. वापस आने पर उन्हें अपनी बच्ची के खिड़की से गिरने की जानकारी मिली. पुलिस के मुताबिक एक चार वर्ष की बच्ची का शरीर खिड़की के बाहर कैसे आ गया, इसकी जांच हो रही है. गौरतलब है कि बच्ची जिस खिड़की से गिरी, वह खुली हुई थी और उसके बिस्तर से सटी हुई थी. उसमें कोई ग्रिल नहीं थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नींद से जागने के बाद अपने माता-पिता की खोज में वहां चली गयी थी और नीचे गिर गयी.