जलपाईगुड़ी: शिशु तस्करी कांड में गिरफ्तार हुए चंदना चक्रवर्ती के छोटे भाई मानस भौमिक ने खुद को तृणमूल कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी मां, माटी और मानुष की सरकार के प्रति पूरी आस्था है. मेरे खिलाफ साजिश रची गयी है. मुझे बुरा यह लग रहा है कि मैं जिस पार्टी के लिए काम करता था, उसी पार्टी के लोग मुझे धिक्कार रहे हैं.
जिला युवा तृणमूल का प्रदर्शन
शुक्रवार को जब मानस भौमिक को जलपाईगुड़ी कोतवाली से अदालत ले जाया जा रहा था, तब जिला युवा तृणमूल ने मानस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि मानस की गिरफ्तारी गुरुवार शाम को सीआइडी ने की. सीआइडी का आरोप है कि मानस भी अपनी दीदी चंदना चक्रवर्ती के काले धंधे से जुड़ा हुआ है.
सीआइडी के अनुरोध पर जलपाईगुड़ी सीजेएम की अदालत ने मानस भौमिक को 10 दिनों की सीआइडी हिरासत में भेज दिया है. मानस से पूछताछ के लिए सीआइडी ने 14 दिनों की हिरासत मांगी थी. मानस के वकील कल्लोष घोष ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल की कुछ महीने पहले बाइपास सर्जरी हुई है. इसलिए उन्हें ज्यादा दिन की सीआइडी हिरासत में नहीं भेजा जाये.
इस बीच, चंदना के सील कर दिये गये आश्रय होम की अधीक्षक दीप्ति घोष को शुक्रवार को सीआइडी सिलीगुड़ी के पिनटेल विलेज लायी और उससे पूछताछ की. किस तरह और कहां से गर्भवती महिलाओं को आश्रय होम में लाया गया था. प्रसव के बाद इन शिशुओं को कहां भेजा जाता. इस तरह के कई सवाल दीप्ति घोष से किये गये.
पूछताछ के लिए ले जाते समय दीप्ति घोष ने चंदना को भला-बुरा कहा. दीप्ति घोष ने कहा कि चंदना ने विमला शिशु गृह और आश्रय होम के बीच एक दीवार-सी खड़ी कर रखी थी. जिससे एक होम से यह नहीं जाना जा सकता था कि दूसरे होम में क्या हो रहा है. इसलिए आश्रय होम की अविवाहित मां के बच्चों को प्रसव के बाद कहां भेजा जाता, इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चंदना इस तरह की होगी, वह नहीं जानती थी. अगर मालूम होता कि वह इस तरह का काम करती है, तो मैं कभी उसके साथ नहीं जुड़ती. और तो और, मेरे घर के लोग ही यह काम नहीं करने देते.
नहीं दिया सीआइडी के किसी सवाल का जवाब
मानस ने सीआइडी के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है. सरकारी सहायक वकील सिंधु राय ने बताया कि सीआइडी का आरोप है कि शिशु तस्करी के मामले में मानस भी चंदना चक्रवर्ती के साथ जुड़ा हुआ था. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि मानस को सिलीगुड़ी के पिनटेल विलेज स्थित सीआइडी कार्यालय ले जाया जा रहा है. उसे उसकी बड़ी बहन चंदना चक्रवर्ती के सामने बिठाकर पूछताछ की जायेगी.