ये बातें भाकपा के प्रदेश सचिव प्रबोध पांडा ने कहीं. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जल्द टैक्सी चालकों की तमाम मांगों को पूरा करने की मांग की है.
आरोप के अनुसार टैक्सी चालकों की समस्याओं व लंबित मांगों के समर्थन में टैक्सी संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. यही वजह है कि केवल टैक्सी चालकों की रोजी-रोजी पर संकट खड़ा नहीं है बल्कि पूरे पीली टैक्सी उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. प्रदेश भाकपा की ओर से मांग की गयी है कि राज्य सरकार जल्द टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के माध्यम से टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान करे.