परिवहन विभाग के कार्यालय के सामने आज करेंगे प्रदर्शन
कोलकाता : बस व टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को ज्वायंट काउंसिल ऑफ आॅल ह्वेकिल यूनियन की ओर से राज्य के परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इससे पहले ज्वायंट काउंसिल ऑफ ऑल ह्वीकल यूनियन के बैनर तले सभी बस मालिक संगठन व टैक्सी चालक यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन विभाग के सामने प्रदर्शन करेंगे. परिवहन विभाग के सामने प्रदर्शन के बाद यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात करेंगे. इस संबंध में यूनियन के सदस्य ने बताया कि किराया बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की थी. बैठक में सभी यूनियनों ने मिल कर राज्य सरकार को पत्र देने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि आज से लगभग सात वर्षों पहले 2008 में लग्जरी टैक्सी के लिए राज्य सरकार ने सरकारी दर में किराया बढ़ाया गया था, उसके बाद से अब तक किराया नहीं बढ़ा है. वहीं, पीली टैक्सी के लिए भी राज्य सरकार ने 2014 में किराया बढ़ाया था. इसी प्रकार, बस किराया भी लगभग पांच साल पहले बढ़ा था. इसलिए सभी यूनियनों ने मिल कर किराया बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगाने का फैसला किया है.