कोलकाता : दक्षिण कोलकाता स्थित एक रेस्तरां मालिक को रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैै. सूत्रों के अनुसार एच मिर्जा नामक पीड़ित ने करया थाना में इसकी शिकायत करायी है. बताया जा रहा है कि विगत जनवरी महीने से ही कुछ लोग उसे करीब पांच लाख रुपये देने के लिए धमकी दे रहे थे. इसे गुंडा टैक्स का नाम दिया जा रहा था.
रुपये नहीं देने पर रेस्तरां के मालिक को जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी. पहले तो रेस्तरां के मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन विगत गुरुवार को रेस्तरां के बाहर खड़े होने के दौरान दो युवक मिर्जा के पास आये और उन्हें आग्नेयास्त्र दिखाकर कहा कि यदि रुपये नहीं दिये तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद ही पीड़ित ने कुछ लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने मेें शिकायत दर्ज करायी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.