Advertisement
नाराजगी: निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में हमलों पर ममता ने चिंता जतायी, कहा बंगाल में तोड़फोड़ नहीं चलेगी
कोलकाता : कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हिंसा की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में तोड़फोड़ की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चाहे वह विधानसभा में हो या अस्पतालों में. शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग का भी […]
कोलकाता : कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हिंसा की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में तोड़फोड़ की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चाहे वह विधानसभा में हो या अस्पतालों में. शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार संभाल रहीं सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह मेडिकल सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए अस्पताल प्रशासनों के साथ बात करेंगी.
साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों पर मनमाने ढंग से इलाज का बिल बनाने को लेकर भी नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निजी अस्पताल प्रबंधनों को सतर्क करते हुए कहा कि मनमाने ढंग से इलाज का बिल बना कर लोगों से रुपये ऐंठने नहीं दिया जायेगा.
गौरतलब है कि कुछ विधायकों के इलाज खर्च के रूप में निजी अस्पतालों ने लाखों का बिल भेज दिया है. अनावश्यक रूप से टेस्ट कराये गये हैं और उसे इलाज खर्च में जोड़ दिया गया है. इससे मुख्यमंत्री काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के साथ होनेवाली बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इस मुद्दे पर भी बात होगी.
मुख्यमंत्री ने देश में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को ‘सर्वश्रेष्ठ’ करार देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल मुफ्त इलाज करते हैं, जिनमें मुफ्त एमआरआइ आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में विभिन्न अस्पतालों में 25-30 हजार बेड बढ़ाये गये हैं. हमने राज्य में अस्पतालों के पूरे बुनियादी ढांचे को फिर से परिभाषित की है. हृदय की सर्जरी एवं एमआरआइ सभी मुफ्त कर दी गयी हैंं. यह कहते हुए उन्हें गर्व है कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं सर्वश्रेष्ठ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement