Advertisement
दो दोस्तों पर ही हत्या का आरोप
कोलकाता : मात्र 150 रुपये के लिए दो दोस्तों पर अपने ही एक दोस्त की गला दबा कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है़ उनके नाम शुभ दास व अमित राय है़ं यह घटना नदिया जिले के कृष्णगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर […]
कोलकाता : मात्र 150 रुपये के लिए दो दोस्तों पर अपने ही एक दोस्त की गला दबा कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है़
उनके नाम शुभ दास व अमित राय है़ं यह घटना नदिया जिले के कृष्णगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर हेलीपैड इलाके में घटी़ मृत छात्र का नाम देवाशीष भौमिक बताया गया है़ वह स्थानीय देवानंद उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था़
क्या है घटना :
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को देवाशीष को अपने दो दोस्तों के साथ कृष्णनगर स्टेशन निकट देखा गया था़ उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला़ काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो उसके परिजनों की आेर से कृष्णगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपाेर्ट दर्ज करायी गयी़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में पाया कि आखिरी बार उसे अमित और शुभ दास के साथ देखा गया था़ दोनों से थाने में पूछताछ के बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर उक्त स्थान से देवाशीष का शव बरामद किया गया़ पुलिस के अनुसार दोनों ने देवाशीष की गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की है़ बताया गया कि देवाशीष ने कुछ दिनों पहले डेढ़ सौ रुपये उधार लिया था़ वापस मांगने पर देवाशीष रुपये देने में आना-कानी कर रहा था़ इस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया़ घटना में विरोध में स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग करते हुए कृष्णनगर-बर्दवान सड़क को घंटों जाम कर दिया. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस द्वारा देने के बाद अवरोध समाप्त हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement