27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदयन को आठ दिनों की रिमांड

कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची पुिलस लोगों ने किया अदालत परिसर के बाहर प्रदर्शन बांकुड़ा : आकांक्षा हत्याकांड के आरोपी उदयन दास को बांकुड़ा पुिलस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बांकुड़ा सीजीएम कोर्ट में पेश किया. उदयन पर अपहरण(धारा 365 व 366), हत्या(301 व 302) तथा सबूत मिटाने(धारा 120बी) का मामला […]

कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची पुिलस
लोगों ने किया अदालत परिसर के बाहर प्रदर्शन
बांकुड़ा : आकांक्षा हत्याकांड के आरोपी उदयन दास को बांकुड़ा पुिलस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बांकुड़ा सीजीएम कोर्ट में पेश किया. उदयन पर अपहरण(धारा 365 व 366), हत्या(301 व 302) तथा सबूत मिटाने(धारा 120बी) का मामला दर्ज िकया गया है. जज अरुण नन्दी ने सुनवाई के बाद उसे आठ दिन के िलये पुलिस िरमांड में भेज िदया. इस दौरान बांकुड़ा पुिलस उससे पूछताछ करेगी. पुिलस को अनुमान है िक पूछताछ में उससे नये तथ्यों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है. 15 फरवरी को उसे पुन: कोर्ट में पेश िकया जायेगा. उदयन को देखने के िलये सुबह से ही अदालत परिसर के बाहर लोगों का जमघट लग गया था.
तमाम कामकाज छोड़कर लोग उसे देखने को आतुर थे. जैसे-जैसे समय बीत रहा था, लोगों की उत्सुकता भी बढ़ रही थी. पुिलस जब उसे लेकर पहुंची तो लोग उसे देखने को उमड़ पड़े. कैमरे, मोबाइल में कैद करने के िलये होड़ लग गई. पुिलस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अदालत परिसर में ले जाने लगी. इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर िदया. लोगों ने आरोपी पर जूते, चप्पल फेंकना शुरू कर िदया. लेिकन पुिलस ने स्थित पर काबू कर उदयन को अदालत के भीतर लेकर गई. बांकुड़ा एसपी सुखेंदू हीरा ने कहा िक आरोपी से पूछताछ में नये िसरे से कई महत्वपूर्ण तथ्य मिल सकते हैं. छह से आठ दिन की िरमांड की मांग की गई थी. गहन पूछताछ की जायेगी. सुराग िमलने पर वहां जाकर पड़ताल की जायेगी. पांच जनवरी को बांकुड़ा सदर थाने में आकांक्षा के िपता शिवेंद्र कुमार शर्मा ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
23 जून को बांकुड़ा से जाने के पश्चात उसका पता नहीं चल पा रहा था. उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल के साकेतनगर िनवासी उदयन दास के खिलाफ अपहरण करने की आशंका जाहिर की थी. एक फरवरी को बांकुड़ा पुलिस ने भोपाल पुलिस के सहयोग से आरोपी उदयन दास को गिरफ्तार िकया. जांच प्रक्रिया के तहत सोमवार की रात उसे बांकुड़ा लाया गया. मंगलवार को उसे अदालत में पेश िकया गया. अदालत ने उसे आठ िदनों की पुिलस िरमांड दी है.
उदयन ने सिर झुका दिया
हावड़ा. माता-पिता एवं प्रेमिका की हत्या के आरोपी सीरियल किलर उदयन दास के चाचा ने कहा कि उसने जो किया, उससे पूरे परिवार का सिर झुक गया है. अब तो घर से निकलने में भी शर्म आती है. उदयन के चाचा रवींद्र कुमार दास का घर सलकिया मेें है.
चाचा ने बताया कि बंटवारे के बाद वे व उदयन के पिता वीरेंद्र दास बांग्लादेश से सलकिया आ गये. यहां कुछ वर्षों तकरहने के बाद भैया वीरेंद्र भोपाल चले गये. उनकी शादी भी ग्वालियर में हुई. भाभी इंद्राणी वहीं की रहनेवाली थीं. वर्ष 1992 में उदयन भैया-भाभी के साथ सूर्यग्रहण देखने के लिए मेरे घर आये थे.
तब उदयन महज छह-सात साल का था. स्वभाव से बेहद शांत उदयन सीरियल किलर बनेगा, यह विश्वास नहीं हो रहा है. बचपन में उसे मां से बेहद लगाव था. मां भी उसकी सभी जरूरतों का ख्याल रखती थी. चाचा ने बताया कि कुछ वर्षों पहले मैंने भैया के मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन फोन उधर से काट दिया गया. थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि, ये फोन करने का वक्त नहीं है. मैं पार्टी में हूं. इसके बाद से संपर्क टूट गया. अब मैं उदयन की करतूत से काफी आहत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें