Advertisement
टेट (प्राइमरी) के नतीजे घोषित, प्रथम चरण में 12 हजार की नियुक्ति
कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट-प्राइमरी 2016) के अंतिम नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. पहले चरण में 12 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा. इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू होगी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट-प्राइमरी 2016) के अंतिम नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. पहले चरण में 12 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा. इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू होगी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. गौरतलब है कि शिक्षक बनने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट में 15 लाख उम्मीदवार बैठे थे. लिखित परीक्षा में सफल एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का अक्तूबर में साक्षात्कार लिया गया. 41 हजार से ज्यादा पद भरे जायेंगे.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार पहले प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बाद में अप्रशिक्षित लेकिन सफल परीक्षार्थियों की बारी आयेगी. प्रथम सूची में 12000 सफल परीक्षार्थी शामिल किये गये हैं. बाद में दूसरी व तीसरी सूची निकाली जायेगी. प्रथम चरण के सफल परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार से रविवार तक की जायेगी. यानी नियुक्ति की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो जायेगी. गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) का आयोजन होता है. कक्षा 1 से 12 तक पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के अलग-अलग मापदंड हैं.
टेट को तीन भागों में विभाजित किया गया है. श्रेणी एक के तहत लोवर प्राइमरी टीचर (कक्षा एक से चाैथी तक) की नियुक्ति के लिए परीक्षा होती है.
श्रेणी 2 में सेकेंडरी टीचर के लिए स्कूल सर्विस कमीशन की अोर से परीक्षा आयोजित की जाती है. तीसरी श्रेणी के तहत उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होती है और इसके लिए भी स्कूल सर्विस कमीशन ही परीक्षा लेता है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी सफल उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिये सूचना दी गयी है. नियुक्ति पत्र भी उनके स्थायी पते पर बोर्ड की ओर से भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement