कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में फिलहाल हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आयी है, पर यहां से पावर ग्रिड हटाने की मांग पर आंदोलन जारी है. सोमवार को भांगड़ के हजारों लोग मानवाधिकार संस्था एपीडीआर द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल हुए आैर पावर ग्रिड हटाने व फायरिंग के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इधर, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी का दावा है कि भांगड़ में शांति फिर से लौट आयी है.
सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ऑल इंडिया मॉइनॉरिटी फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास पहुंचे श्री मुखर्जी ने यह भी दावा किया कि भांगड़ की स्थिति अब लगभग स्वाभाविक हो गयी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जोर जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण नहीं किया है. पंचायत मंत्री ने आरोप लगाया कि भांगड़ के लोगों को गुमराह कर वहां हंगामा पैदा करने की साजिश रची गयी है. भांगड़ से पावर ग्रिड हटाने की मांग पर महानगर में निकाली गयी रैली पर कटाक्ष करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि कोलकाता की सड़कों पर कोई भी चल सकता है. इसमें किसी को रोक नहीं है. राज्य के विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि देश के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप किया जा रहा है. केंद्र जोर जबरदस्ती यह कर रहा है. ऑल इंडिया मॉयनॉरिटी फोरम के चेयरमैन व सांसद इदरीस अली ने कहा कि नोटबंदी ने देश का बुरा हाल कर दिया है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश 20 वर्ष पीछे चला गया है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं. उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं. केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. इस अवसर पर पहुंचे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का श्री अली ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.